डीसीपी साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव द्वारा सेक्टर 24 क्षेत्रान्तर्गत शाही इंटरप्राइजेज कंपनी ई-10 सेक्टर 11 में महिला कर्मचारियों व स्टाफ को जागरूक किया गया
Noida कार्यक्रम के दौरान डीसीपी साइबर क्राइम, श्रीमती प्रीति यादव द्वारा थाना सेक्टर 24 की साइबर हेल्प डेस्क, चौकी हरिदर्शन के अधिकारी/कर्मचारीगण एवं एंटी रोमियो टीम के साथ शाही इंटरप्राइजेज कंपनी ई-10 सेक्टर 11 थाना सेक्टर 24 नोएडा में जाकर महिला कर्मचारियों को एकत्रित कर सभी को महिला सशक्तिकरण अभियान, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई।

साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, आपातकालीन सेवा 112, डिजिटल अरेस्ट जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही एक महिला ने बताया कि आज ही मेरे व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से मेरी बेटी की अश्लील फोटो भेजी गई है। शिकायत सुन महिला को अवगत कराया गया कि इस तरह के नंबरो को तुरंत ब्लॉक एंड रिपोर्ट करे तथा “stopncii” साइट पर अश्लील फोटो को अपलोड करा गया जिससे कि स्कैमर अश्लील फोटो को आगे वायरल न कर सके। साथ ही प्रकरण के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

महिलाओं को विशेष रूप से ऑन लाइन/ऑफ लाइन दोनों रूप से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिये जानकारी होने एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है, के संबंध में अवगत कराया गया।
http://Noida राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारीको कांग्रेसियो ने दी बधाई
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm