पुलिस मुठभेड
Noida थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा दादरी रोड शशि चौक कट पर बैरियर लगाकर सटीक सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। तभी बौटेनिकल अन्डर पास की तरफ से एक सफेद रंग की क्रेटा गाडी आती दिखाई दी । जिसे चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया लेकिन वह नही रुकी और यूटर्न लेकर वापस दादरी रोड की तरफ जाने लगे।

अपने आप को पुलिस से घिरता देख गाडी में सवार संदिग्ध बदमाशों ने सैक्टर 42 के जंगल की तरफ भागने का प्रयास करने लगे एवं गाडी से उतरते हुये जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया जिसकी पहचान मौहम्मद इस्तियाक उर्फ साहिल पुत्र मौहम्मद कामिल निवासी शालीमार गार्डन थाना साहिबाबाद गाजियाबाद की रूप में हुयी है

तथा कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस व सफेद रंग की क्रेटा गाडी नम्बर डीएल 8सी एएस 7604 एवं गाडी में चोरी किये गये अन्य 04 टायर बरामद किये गये है तथा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की घायल बदमाश पूर्व में भी थाना मोदीनगर, कौशाम्बी आदि से टायर चोरी की घटनाओं मे जेल जा चुका है तथा उक्त बरामद गाडी भी थाना सैक्टर 39 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 142/2025 धारा 303(2) बीएनएस की घटना से सम्बन्धित है।

अन्य 02 बदमाशों को पुलिस पार्टी द्वारा कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान 1. मौहम्मद वाकिर उर्फ समीर पुत्र खुर्शीद आलम निवासी सी 68 गली नं0 1 पप्पू कालोनी विक्रम एन्कलेव थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद तथा 2. अब्दुल गनी उर्फ राजू पुत्र सिद्दीकी निवासी गांव बेला थाना करिहा जिला ग्वालियार मध्यप्रदेश हाल पता गली नं0 19 किराये का मकान ग्राम छपरौली थाना एक्सप्रेस वे नोएडा के रूप में हुयी है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

अभियुक्त अब्दुल गनी उर्फ राजू व वाकिर उर्फ समीर के विरुद्ध मुम्बई व अन्य राज्यो में अभियोग पंजीकृत है जहां से इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
http://Noida कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm