मोबाइल व रुपयो की चोरी, झपटमारी, उद्दापन, जानलेवा हमला करने, मादक पदार्थाे व अवैध शराब की तस्करी आदि अपराध कारित करने वाला शातिर अभियुक्त मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार
Noida थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर-92 रेड लाइट चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी तभी चेकिंग के दौरान एक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल को चेकिंग के लिये रूकने का इशारा किया गया जिसपर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा रूकने के बजाय मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए एन.एस.ई.जेड की तरफ भागने का प्रयास किया गया।

पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उपरोक्त व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल को नाले की पटरी पर गिराकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में उपरोक्त बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान आसिफ उर्फ आशिफ उर्फ चीनी पुत्र सईद उर्फ शहीद निवासी सलेमपुर रोड़, मक्का मस्जिद के पास, नई बस्ती, थाना सिकन्दराबाद, जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता राजवीर मार्केट, गेझा रोड़, ग्राम भंगेल, थाना फेस-2, Noida के रूप में हुयी है।
Noida

घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट तथा 02 अलग-अलग कम्पनी के चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए है। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।
1.पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश आसिफ उर्फ आशिफ उर्फ चीनी मूल रुप से बुलन्दशहर का रहने वाला है तथा भंगेल में किराये पर रहता है, जो अधिकांश भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मौका पाकर लोगो के मोबाइल फोन व रुपयो की चोरी कर लेता है तथा मोबाइल फोन को बेचकर अवैध लाभ कमाता है।
2.बदमाश आसिफ उर्फ आशिफ उर्फ चीनी अनपढ़ है, जिसके विरुद्ध जिला बुलन्दशहर के थाना कोतवाली शहर व सिकन्दराबाद में कई मुकदमें पंजीकृत है।
3.बदमाश आसिफ उर्फ आशिफ उर्फ चीनी पूर्व में मादक पदार्थाे, हथियार व गैर राज्य की अवैध शराब की तस्करी जैसे अपराध कारित कर चुका है।
4.बदमाश आसिफ उर्फ आशिफ उर्फ चीनी द्वारा उद्दापन जैसा अपराध भी कारित किया गया है।
5.बदमाश आसिफ उर्फ आशिफ उर्फ चीनी द्वारा मोबाइल व रुपयो की झपटमारी ,मारपीट, जान से मारने की नियत से गोली मारने आदि घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm