मुठभेड
Noida थाना सेक्टर 58 पुलिस टीम द्वारा विशनपुरा मंडी सेक्टर 58 नोएडा के पास चैकिंग की जा रही थी, तभी सामने से संदिग्ध एक मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हें रूकने का ईशारा किया गया तो वह नहीं रूके तथा मोटर साइकिल मोडकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसमें मोटर साइकिल डिस्बेलेंस होकर गिर गयी।

बदमाशों द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान शकील पुत्र शाहबुद्दीन नि0 म0न0 ई-37 संजय कैम्प झुग्गी न0 ए 92 त्रिलोकपुरी थाना मयूर बिहार फेस 1 दिल्ली के रूप मेें हुयी है। दूसरे अभियुक्त को पुलिस द्वारा कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
जिसकी पहचान फरीद पुत्र मटरू खान निवासी ग्राम बलाउली जिला अलीगढ हाल पता म0न0 36/155 , त्रिलोकपुरी थाना मयूर बिहार फेस -1 दिल्ली के रूप में हुयी है। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल रवाना किया गया है।

अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध 01 तमंचा .315 बोर मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस, लूट व चोरी के 05 मोबाईल फोन व एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुयी हैं। बरामद मोबाईल फोन मोटोरोला के सबन्ध में थाना सै0 58 पर मु0अ0सं0 109/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है तथा बरामद मोटर साइकिल के सबन्ध में ई-पुलिस स्टेशन एमबी थेफ्ट दिल्ली में एफआईआर न0 007215 पंजीकृत है।
http://Noida दुकानदार और कार चालक में स्पीकर लगाने को लेकर विवाद
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm