Noida थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस
Noida शिकायतकर्ता की कम्पनी मे जर्मनी के वेंडर POLYMER TECHNIK ELBE GMBH GERMANY की फर्जी ई-मेल आई0डी0 भेजकर शिकायतकर्ता से विदेशी मुद्रा यूरो 56,6078.31 (05 करोड 07 लाख 95 हजार 782 रुपये) की धोखाधडी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गयी थी, जिसके सम्बन्ध मे दिनांक 03.03.2025 को साइबर क्राइम पोर्टल एनसीआरपी पर कम्पलेंट पंजीकृत होने के उपरान्त दौराने जाँच साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता के बैंक खाते मे संपूर्ण धनराशि वापस करायी गयी।

साइबर क्राइम पोर्टल एनसीआरपी पर कम्पलेंट पंजीकृत करायी गई थी। घटना क्रम के अनुसार शिकायतकर्ता की कम्पनी पर जर्मनी की कम्पनी के रुपये ओवरडयू थे, जिसके सम्बन्ध मे जर्मनी की कम्पनी के फिशिंग मेल से बैंक डिटेल चैंज कराकर दिनांक 27.02.2025 को BANCO BPI SA मे विदेशी मुद्रा यूरो 566078.31( (05 करोड 07 लाख 95 हजार 782 रुपये) आईसीआईसीआई बैंक से स्थानान्तरित करा ली गई थी। जिसके सम्बन्ध मे बैंक अथॉरिटीज से समन्वय स्थापित करते हुए शिकायतकर्ता के खाते मे संपूर्ण धनराशि वापस कराई गई।
साइबर क्राइम के विरूद्ध सर्तकता/जागरूकता ही सुरक्षा प्रदान करती है।हमेशा सतर्क रहें, किसी भी ईमेल पर जल्दबाजी में कार्रवाई न करें और सुरक्षा उपाय अपनाएँ। घटना घटित होने पर टोल फ्री नम्बर 1930 पर सम्पर्क करें, अथवा cybercrime.gov.in जाकर शिकायत दर्ज कर सकते है।
http://Greater noida थाना सुरजपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुयी मुठभेड
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm