खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा छापामार अभियान
Noida खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा पूरे जनपद के अलग अलग क्षेत्रों में सघन छापामार अभियान चलाया गया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मुकेश कुमार एवं श्री विजय बहादुर पटेल की टीम द्वारा सेक्टर 83 Noida स्थित इसराज खान की न्यू गढ़वाल डेयरी से 1 पनीर एवं 1 फैट स्प्रेड का नमूना लिया गया तथा सेक्टर 141 स्थित रामेश्वरम राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड के मार्ट से एक प्रभास ब्रांड घी का नमूना तथा एक रंगीन कचरी का नमूना लिया गया।

Noida
प्रभास ब्रांड घी के 1- 1 लीटर के दो पैकेट ₹700 में बिक्री किए जा रहे थे, इसलिए नमूना संग्रहण के उपरांत संदेह के कारण अवशेष 81 पैकेट अग्रिम आदेशों तक के लिए सीज किए गए। इसी टीम द्वारा सलारपुर भंगेल स्थित काव्या ट्रेडर्स के यहां से मिर्च पाउडर का 1 नमूना लेकर अवशेष लगभग 40 किलोग्राम मिर्च पाउडर तथा रंगीन कचरी का 1 नमूना लेकर अवशेष लगभग 400 किलोग्राम रंगीन कचरी अग्रिम आदेशों तक के लिए सीज कर दी गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सैयद इबादुल्लाह एवं श्री विशाल गुप्ता की टीम द्वारा साइट 5 कासना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जानकी वल्लभ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्माण स्थल पर रीका प्राइमर ब्रांड के पॉम ऑयल के 15 किग्रा के 104 टिन बुंगे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित पाए गए , किन्तु फर्म द्वारा कोई खरीद बिल नहीं दिखाया गया।

जिस कारण टीम द्वारा पॉम ऑयल का 1 नमूना लेकर पॉम ऑयल के टिन अग्रिम आदेशों तक के लिए सीज कर दिए गए । इसी टीम द्वारा सूरजपुर स्थित अंश की नमकीन की दुकान से नमकीन का एक नमूना लेकर शेष 60 किग्रा सीज की गई।खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री ओ पी सिंह एवं श्री अमर बहादुर सरोज की ये द्वारा छपरौला पुलिस चौकी के पास स्थित कौशिक इंडस्ट्रीज के यहां से सरसों के तेल का 01 नमूना लेकर शेष 255 किग्रा सरसों का तेल सीज किया गया।

इस प्रकार कुल 9 नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। सहायक आयुक्त ( खाद्य ) गौतमबुद्धनगर सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
http://Greater noida सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सीएमओ ने शारदा अस्पताल का किया दौरा
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm