Noida बागपत जिले की पुलिस ने नोएडा के एक कंपनी मालिक समेतदो लोगों के अपहरण के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पाससे तीन तमंचे, कारतूस ओर एक गाड़ी बरामद की है। सभी आरोपी शामली और मुजफ्फरनगर नगरके रहने वाले है।पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सोमवार को बताया कि कंपनी मालिक नूर मोहम्मद औरउसके दोस्त शावेज का एक मार्च को Noida जाते समय रास्ते में अपहरण कर लिया गया था

Noida
अपहरणकर्ताओं ने व्यापारियों को अपहरण कर 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और फिर उनकेपरिजनों को फोन करके दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। उन्होंने बताया कि एक मार्च को बड़ौतथाने में पट्टी चौधरान कस्बा निवासी बिलाल ने अपने भाई नूर मोहम्मद और उनके एक दोस्तशावेज के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, मुकदमे में आरोप लगाया गया था अपहरण के बाद मोबाइल से कॉलकरके दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी थी। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दीगई थी।
http://Greater noida – टेंट गोदाम में अचानक लगी भीषण आग
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm