Noida में 80 हजार घरों के कटेंगे कनेक्शन
Noida गर्मियां शुरू होने से पहले Noida के बिजली के करीब 80 हजारबकायेदारों की समस्या बढ़ने वाली है। विद्युत निगम ने उन बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाईकरने का फैसला लिया है, जिन्होंने एकमुश्त समाधान योजना यानी कि ओटीएस लागू करने के बादभी इसका लाभ नहीं उठाया। इस योजना के तहत कम भुगतान करने के लिए बिजली सरचार्ज मेंभारी छूट दी जा रही थी। बता दें कि जिले में करीब 80 हजार उपभोक्ताओं के ऊपर 250 करोड़
रुपए का बिजली बिल बकाया है।
28 फरवरी को खत्म हुई ओटीएस योजनाबिजली निगम ने पिछले साल दिसंबर में 1 लाख 25 हजार उपभोक्ताओं को चिन्हित किया था,जिनके ऊपर 325 करोड़ रुपए की बिजली बिल बकाया था। ऐसे में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिएनिगम ने 15 दिसंबर 2024 को ओटीएस योजना लागू की थी, जिसके तहत कम पैसों में बिजलीबिल का भुगतान किया जा सकता था। इस योजना को तीन चरणों में लागू किया गया था। इसकेअलावा उपभोक्ताओं की मांग के चलते इसकी अवधि भी बढ़ा दी गई थी, लेकिन उसके बाद भीबकायादारों ने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है।

Noida
बता दें कि यह ओटीएस योजना बीते28 फरवरी को समाप्त हो गई।80 हजार उपभोक्ताओं के खिलाफ होगी कार्रवाईनिगम की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 80 हजार से ज्यादा बकायेदारों ने इस योजना का लाभ नहींउठाया, जिनके ऊपर 250 करोड़ रुपए का बिल बकाया है। ऐसे में अब इन उपभोक्ताओं के खिलाफ
कार्रवाई की जाएगी। अगले हफ्ते से निगम के अधिकारियों की ओर से अभियान चलाया जाएगा,जिसके दौरान किसी भी तरह का बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सभीक्षेत्रों के जेई और एसडीओ उपभोक्ताओं के घर जाकर उनका कनेक्शन काटेंगे।
इसकी रोजाना कार्रवाईकी रिपोर्ट निगम के उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।पुराने एबीसी केबल लाइनों को सही किया जाएगाबता दें कि गर्मियों के समय में कई जगहों पर बिजली कटौती की समस्याएं सामने आती हैं।
http://Greater noida – टेंट गोदाम में अचानक लगी भीषण आग
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm