Noida नोएडा प्राधिकरण ने 40 टन क्षमता के दो नए कूड़ा निस्तारण प्लांटलगाने की तैयारी तेज कर दी है। इसमें 15 मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी और 25 बायो मैथेनाइजेशनटन कूड़े का निस्तारण होगा। कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने के लिए प्राधिकरण ने एजेंसियों से आवेदनमांग रखे हैं। इसमें 27 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों नेबताया कि गीले कूड़े के निस्तारण के लिए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भी स्थापित किया जाएगा। इसकेलिए जगह देखी जा रही है।

Noida
अधिकारियों ने बताया कि अभी सेक्टर-145 में पूरे शहर का कूड़ा डालाजा रहा है। वहां दो लाख मीट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा हो रखा है। इसके निस्तारण की प्रक्रिया चल रहीहै। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि नया प्लांट 40 टन क्षमता का होगा। इसे 5 हजार वर्गमीटरएरिया में लगाया जाएगा। इनमें एक सेक्टर-119 और दूसरा संभवत: 50 में लगाया जाएगा। कंपनीडोर टू डोर गारबेज कलेक्शन करने का काम भी करेगी। इसके लिए उनको सेक्टर के बारे मेंजानकारी दी जाएगी। कंपनी 15 साल तक कूड़े का वैज्ञानिक पद्धति का निस्तारण करागी। इसकेबाद एजेंसी का काम बेहतर हुआ तो इसे तीन साल के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। इस परियोजना परकरीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
प्राधिकरण ने बताया कि प्लांट लगाने के लिए कंपनी सेआवेदन मांगे गए है। कंपनियां 27 फरवरी तक आवेदन कर सकती है। 28 फरवरी को बिड खोली
जाएगी। जिसमें कम लागत पर काम करने वाली एजेंसी का चयन किया जाएगा। अगले कुछ महीनेमें इनके बनने की शुरुआत हो जाएगी।
http://Delhi की CM रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm