Noida सेक्टर 63 स्थित छिजारसी गांव में छेड़छाड़ की घटना से परेशान एक किशोरी ने फंदे पर लटककर जान दे दी। आरोपी दूर के रिश्ते का मामा है। उसने 10 साल की अपनी बेटी से पीड़िता को घर बुलाया और छेड़छाड़ की। पुलिस ने गुरुवार रात आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पीड़िता का परिवार गांव में किराये के कमरे में रहता है। दंपती की 16 साल की एक बेटी और दो बेटे है। किशोरी के पिता कंपनी में काम करते हैं, जबकि मां एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। पड़ोस में ही किशोरी के मामा भी परिवार के साथ रहता है। पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम सूचना मिली कि किशोरी ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और वीडियोग्राफी के बाद शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Noida
इस दौरान पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि मृतका के साथ उसके रिश्ते के मामा रामपाल ने छेड़छाड़ की थी। इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। वह पहले भी किशोरी को घर बुलाया करता था। यही आरोप किशोरी के माता-पिता ने भी लगाया। उनका कहना है
कि शाम के समय दोनों बेटे मोहल्ले में खेलने गए थे। पड़ोस में रहने वाले मामा ने अपनी 10 साल की बेटी से उनकी बेटी को घर बुलाया था। तब से आरोपी फरार था।
http://Noida : थाना सेक्टर-24 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm