Noida एनसीआर के स्कूलों में धमकी भरे मेल मिलने का सिलसिला थमनेका नाम नहीं ले रहा है। 7 फरवरी की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को ऐसी ही धमकीमिली। इनमें नोएडा का एक नामी स्कूल भी था। जिसके बाद स्कूल की तरफ से आज के लिए सभीबच्चों की छुट्टी कर दी गई और अभिभावकों को सूचना दी गई। जिसके बाद अभिभावक काफीपरेशान हो गए।दरअसल, आज सुबह शिव नादर स्कूल की तरफ से एक नोटिस सभी अभिभावकों को भेजा गया। यह
स्कूल की प्रिंसिपल ने भेजा था, जिसमें लिखा था कि “प्रिय माता-पिता, यह साझा करना है कि हमेंपरिसर में छात्रों की सुरक्षा के लिए खतरा मिला है।
इसलिए हम सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चितकरने के लिए व्यापक अभियान पूरा करने के लिए शुक्रवार, 7 फरवरी, 2025 को परिसर को बंद कररहे हैं। कृपया इसमें हमारा सहयोग करने के लिए अपने बच्चे को घर पर रखें। जो लोग पहले हीबसों में चढ़ चुके हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से घर वापस भेज दिया जाएगा। नमस्कार, अंजू सोनी,प्रिंसिपल, शिव नादर स्कूल, नोएडा।”इस नोट के मिलते ही अभिभावकों में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि तब तक बच्चे स्कूल के लिएनिकल चुके थे। इसके बाद पुलिस की तरफ से भी बयान जारी किया गया,

Noida
जिसमें बताया गया किशिव नादर स्कूल में स्पैम मेल द्वारा बॉम्ब थ्रेट प्राप्त होने पर तत्काल थाना एक्सप्रेस-वे पुलिसटीम, बॉम्ब स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड, बीडीडीएस टीम से सभी जगह चेकिंग कराई जा रहीहै। पुलिस उच्चाधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं। साइबर टीम द्वारा ई-मेल के संबंध में जांच की जारही है। जनता से अनुरोध है कि वो अफवाह पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें।गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही नोएडा के चार स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली थी,
जिसकेबाद पुलिस ने इसकी जांच की और एक नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। फिलहालस्कूलों में लगातार मिल रही बम की धमकी रुकने का नाम नहीं ले रही है, चाहे वह दिल्ली हो याफिर Noida।
http://Mumbai मुकेश अंबानी की RIL को कर्ज देने के लिए कतार में खड़े दुनिया के प्रमुख बैंक
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm