Noida के सेक्टर-134 स्थित कॉसमॉस सोसाइटी में रविवार देर रातहंगामा हो गया। सोसायटी के लोगों ने एक महिला पर बाहर से लोगों को बुलाकर मारपीट और जानसे मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों नेआरोपियों को एम्बुलेंस से बाहर खींचने का प्रयास किया। सोसायटी पहुंची पुलिस से भी लोग बहसकरते दिखे। पुलिस बार-बार समझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि इसके बाद पुलिस आरोपियों कोलेकर थाने पहुंची, यहां भी बड़ी संख्या में सोसायटी के लोग पहुंचे।

Noida
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।दरअसल, पूरा विवाद डॉग को लेकर हुआ। आरोप है कि तमन्ना नाम की एक महिला सोसायटी मेंडॉग को खाना देती है, जिससे यहां स्ट्रीट डॉग्स की संख्या बढ़ रही है। कई बार बच्चों और सोसायटीके लोग भी डॉग बाइट का शिकार हो चुके हैं। रविवार को भी यही हुआ।सोसायटी के राहुल ने तमन्ना को डॉग्स को खाना देने से मना किया, जिस पर बहस हो गई। आरोपहै कि तमन्ना ने बाहर से तीन से चार लोगों को बुलाया और सोसायटी के लोगों के साथ गालीगलौज और मारपीट की। इसके विरोध में सोसायटी के लोग थाना एक्सप्रेसवे पहुंचे और वहां हंगामा
किया।
मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत कराया।इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर तमन्ना ग्रोवर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कियागया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। पहलेवीडियो में सोसायटी के लोग थाने में मौजूद हैं। वहां सोसायटी के और लोगों को बुलाने के लिए कहाजा रहा है। थाने में करीब 60 से ज्यादा लोग वीडियो में दिख रहे हैं।दूसरे वीडियो में भी भीड़ दिख रही है।
लोग आपस में बात कर रहे हैं कि ये लोग हमें बार-बार गोलीमारने की धमकी देते हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
http://Delhi विधानसभा चुनाव के लिए ‘आप’ ने जारी की अरविंद केजरीवाल की 15 गारंटी
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm