Noida सर्फाबाद गांव में रहने वाले 29 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उसने एक सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने किसी को अपनी मौत के लिए दोषी नहीं बताया है। वही मृतक के परिजनों के अनुसार उसकी बहन का तलाक का मुकदमा चल रहा है। उसकी बहन के ससुराल वाले उसे धमकी देते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Noida
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि 29 वर्षीय नीलोत्पल कुमार राय पुत्र नीलू राय मूलनिवासी ओल्ड बस स्टैंड रामरेखा घाट जनपद बक्सर बिहार जो कि सर्फाबाद गांव में स्थित रॉयल एजेंसी सोसाइटी में रहते थे, उन्होंने शुक्रवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। बताया जाता है कि मृतक के पिता जनपद बक्सर बिहार में एक वरिष्ठ अधिवक्ता थे और उनकी पूर्व में मौत हो चुकी है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि मृतक की एक बहन है जिसका तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है।
मृतक के परिजनों के अनुसार उसकी बहन के ससुराल पक्ष के लोग मृतक को धमकी देते थे। वह इस बात को लेकर काफी दिनों से तनाव में था। मृतक मूल रूप से रामरेखा घाट जनपद बक्सर बिहार का रहने वाला था। पुलिस सभी पहलुओं का ध्यान रखकर मामले की जांच कर रही है।
http://Delhi सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री आतिशी
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm