Noida में सक्रिय पत्रकारों ने हाल ही में एक ऐतिहासिक कदम उठातेहुए नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर को क्लब से बर्खास्त कर दिया। पंकज पाराशर कोपुलिस द्वारा गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। पत्रकारों की आपात बैठक में सर्वसम्मति सेयह निर्णय लिया गया कि पंकज पाराशर तब तक बर्खास्त रहेंगे जब तक वे न्यायालय से निर्दोषसाबित नहीं हो जाते। Noida कमिश्नरी पुलिस ने मंगलवार को पंकज पाराशर और उनके दो साथियोंको अवैध धन उगाही और फर्जी खबर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
पुलिस का दावा है कियह गैंग कुख्यात अपराधी रवि काना के नाम पर धौंस दिखाकर धन उगाही करता था। गिरफ्तारी केबाद नोएडा मीडिया क्लब ने तुरंत आपात बैठक बुलाई, जिसमें शहर के लगभग सभी वरिष्ठ पत्रकारशामिल हुए। पंकज पाराशर को बर्खास्त किया गया। क्लब के उपाध्यक्ष रिकूं यादव को निलंबित कर
दिया गया। क्लब की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। क्लब का संचालन सुचारू रूप से चलानेके लिए वरिष्ठ पत्रकारों की 9 सदस्यीय समिति बनाई गई। यह समिति क्लब का काम-काजविधिवत चुनाव होने तक संभालेगी। बैठक में अनिल निगम, आरपी रघुवंशी, मनोज त्यागी, विनोदशर्मा, देवेंद्र बैसोया सहित 70 से अधिक वरिष्ठ पत्रकारों ने हिस्सा लिया।

Noida
सभी ने पंकज पाराशर केखिलाफ कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि यह पत्रकारिता की साख बनाए रखने के लिए जरूरीकदम है। पंकज पाराशर और उनके साथियों पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। गैंगके सरगना रवि काना पहले से जेल में है, और अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसा
जा रहा है। नोएडा के पत्रकारों ने इस पूरे प्रकरण को पत्रकारिता की गरिमा और निष्पक्षता पर एकहमला बताया है। उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनीचाहिए।
नोएडा मीडिया क्लब की इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अनिल निगम, आरपी रघुवंशी, मनोजत्यागी, विनोद शर्मा, मुखराम सिंह, देवेंद्र बैसोया, संतोष सिंह, सुरेश चौधरी, अनिल चौधरी, संजीवयादव, विनोद राजपूत, अनुराग सिंह, मनोहर त्यागी, जेपी सिंह, राजकुमार चौधरी, भूपेन्द्र चौधरी,अमित चौधरी, अरूण सिन्हा, इमरान खान, अखलाल, वीरेन्द्र मलिक, अशोक दुबे, ए.के लाल, सुनीलश्रीवास्तव, विजय गौड़, राजकुमार अग्रवाल, दानिश अली, आरबीएस यादव, संजय घोष, धीरेंद्र दीवाना,पवन त्रिपाठी, किशन शर्मा, कुणाल जायसवाल,
हिमांशु शुक्ला, सुश्री सुमन चौधरी, जगदीश शर्मा,बलराम पांडेय, संजय राय, गिरीश नारायण, बलबीर सिंह, पवन राज सिंह, श्रीकांत सिंह, संजय घोष,मुकेश गुप्ता, कंचन भारद्वाज, सुरेश चौरसिया, सनम यादव, अकरम, अनीश, हिमांशु जैन, साजिदअली, रमेश शर्मा, मनोहर त्यागी, प्रमोद शर्मा, प्रमोद मिश्रा, प्रवेश चौधरी, अमर सैनी, प्रवीणबहल,अशोक दुबे, योगेश राणा, धीरेंद्र अवाना, रंजीत पांडे,अमित गुप्ता व राजेश शर्मा सहित अन्यपत्रकार मौजूद रहे।
http://Noida : पुलिस मुठभेड़ में मोबाइल स्नेचर गिरफ्तार, 5 मोबाइल बरामद
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma