Noida के सुप्रीम सोसायटी में LLB छात्र की 7वीं मंजिल से गिरकर मौत

Noida के थाना सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के  सेक्टर- 93स्थित सुप्रीमटावर के 7वीं मंजिल से एक एलएलबी के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गिर कर मौत हो गयी।
परिजनों ने युवक के दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए भेजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसीपी Noida प्रवीण कुमार सिंह ने बतायाकि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी में एक युवक के 7वें फ्लोर से गिरने कीसूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी करने पर पता चला कि मृतक ग़ाज़ियाबादका तापस नाम का युवक था।

युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ फ्लैट में मौजूद था। वहां से उसकीगिरकर मृत्यु हो गयी। मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फील्ड यूनिट ने घटनास्थलका निरीक्षण किया। घटना के सम्बन्ध में सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment