Noida कमरे में सब इंस्पेक्टर की मिली लाश, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Noida थाना सूरजपुर क्षेत्र स्थित आईटीबीपी की 39वीं बटालियन में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच करेगी।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर थाना क्षेत्र में Indo-Tibetan Border Police (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) की 39वीं बटालियन में कार्यालय है।

यहां 59 वर्षीय असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सज्जन सिंह तैनात हैं। गुरुवार सुबह सज्जन सिंह शौच के लिए बाहर निकले थे। तभी उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने आईटीबीपी के अधिकारियों से भी पूछताछ की। वहीं, बताया जा रहा है कि उनका पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है।

Related posts

Leave a Comment