Noida की एक सोसाइटी में 63 वर्षीय बुजुर्ग की कथित तौर पर17वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि
घटना मंगलवार को सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में सेक्टर-143 स्थित आकृति शक्ति निकेतन सोसाइटीकी है और मृतक की पहचान राजकुमार त्रेहान के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि त्रेहान का फ्लैट सोसाइटी में 17वीं मंजिल पर थाऔर मंगलवार को वह संदिग्ध परिस्थितियों में अपने फ्लैट से नीचे गिर गए।
Noida
उन्होंने बताया कित्रेहान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंह नेबताया, ‘‘जांच में पता चला है कि त्रेहान कुछ दिनों से तनाव में थे। मामला प्रथम दृष्टया खुदकुशीका प्रतीत होता है। मामले में जांच जारी है।’’
http://Noida शराब के नशे में चालक ने दूसरी कार में मारी टक्कर
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma