राजधानी में नए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट दिल्लीवासियो की प्यास बूझाने में होंगे कारगर साबित
राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी को देखते हुए दिल्लीवासियों को पानी की समस्या से निपटने के लिए नए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट treatment plants लगाए गए। जिसके बाद पानी की किल्लत से राहत दिलाने की दिशा में दिल्ली सरकार की ओर से एक अहम कदम उठाया गया है।आपको बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड ने भी दिल्लीलासियों को रहात देते हुए राजधानी में तीन नए जल शोधन संयंत्र बनाने की योजना को मंजूरी दी है,ताकि पानी की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकें। जिससे अब रोजाना 235 मिलियन गैलन पानी दिल्लीवासियों को मिल सके।
जानिए कहां पर बनेंगे पानी के प्लांट
दिल्ली में पानी की समस्या दूर करने के लिए तीन नए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट treatment plants बनेंगे। ये प्लांट इरादत नगर, नजफगढ़ और छत्तरपुर में बनेंगे। इनसे दिल्ली को 235 एमजीडी पानी मिलेगा। हिमाचल और उत्तराखंड के डैम से कच्चा पानी आएगा। जल बोर्ड डबल वॉटर कनेक्शन की जांच करेगा।
जल शोधन ट्रीटमेंट से होगी जलापूर्ति
राजधानी में गर्मी की अधिकता को देखते हुए दिल्लीवासियों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े । जिसको लेकर सरकार के अधिकारियों ने इन जल शोधन ट्रीटमेंट प्लांट treatment plants के संचालन के लिए आवश्यक कच्चे पानी की आपूर्ति और हिमाचल प्रदेश के रेणुका बांध और उत्तराखंड के किशाऊ और लखवार बांध से की जाएगी. इन पर्वतीय स्रोतों से आने वाला पानी यमुना नदी के जरिए दिल्ली तक पहुंचेगा, जिसे शुद्ध कर वितरित किया जाएगा।
राजधानी में 235 एमजीडी मिलेगा पानी
हाल ही में दिल्ली की आबादी 2.5 करोड़ से अधिक है। वहीं रोज प्रति व्यक्ति 50 लीटर पानी मिलना चाहिए। इस हिसाब से जल बोर्ड को 1250 MGD/दिन पानी सप्लाई करना होगा। लेकिन अभी 990 MGD पानी ही जल बोर्ड दे पा रहा है।
दिल्ली की बढ़ती आबादी को पर्याप्त पानी देने के लिए ही तीन नए ट्रीटमेंट प्लांट की योजना बनाई गई है। इनको पानी देने के लिए पानी हिमाचल में गिरी नदी पर 148 मीटर ऊंचा डैम बन रहा है, जिससे 275 MGD कच्चा पानी मिलेगा। उत्तराखंड में टोंस नदी पर बन रहे किशऊ डैम से 372 MGD पानी, और इसी राज्य में यमुना नदी पर बन रहे लखवार डैम से 135 MGD पानी मिलेगा। तीनों डैम से दिल्ली को 782 MGD पानी मिलेगा।
ये भी पढ़े :
http://मणिपुर Manipur में एक बार फिर भड़की हिंसा: कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद, कर्फ्यू लागू