Muradabad, पंजाब में जारी किसान आंदोलन का असर muradabad में भी देखनेको मिल रहा है। आंदोलन के कारण यहां से गुजरने वाली 22 ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है।रेलवे के सीनियर डीसीएम मुरादाबाद मंडल के आदित्य गुप्ता ने बताया कि पंजाब में जो किसानआंदोलन हो रहा है, फिरोजपुर और अम्बाला मंडल में चलने वाली कई गाड़ियां में परिवर्तन कियागया है। वर्तमान में मुरादाबाद मंडल की 22 गाड़ियां है जो आंदोलन के चलते प्रभावित हुई हैं। वहींपांच ऐसी गाड़ियां है जिनकी ट्रिप को रद्द किया गया है। तीन से चार गाड़ियां ऐसी हैं जिन्हें रोक-रोक कर चलाया जा रहा है।
Muradabad
वहीं, अलग-अलग दस गाड़ियां हैं जिन्हें अमृतसर और लुधियाना में शॉर्टटर्मिनेट किया जा रहा है। कुल 22 गाड़ियां है जो प्रभावित हैं।उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन पर हर घंटे और हर समय मुख्यालय द्वारा निगरानी की जा रहीहै। कल की स्थिति का ध्यान रखते हुए यह डाइवर्जन आज के लिए हैं। लगातार जो निगरानी हो रहीहै उसके आधार पर तय किया जाएगा। इसके लिए राउंड द क्लॉक और जो कमर्शियल मुख्यालय हैंऔर पांचों मंडलों में अधिकारी की तैनाती की गई है। लगातार सूचनाओं का आदान प्रदान किया जारहा है।
ताकि जो यात्री ट्रेन में सफर कर रहें हैं उनकी यात्रा को सुरक्षित रखा जा सके। उनकोस्टेशनों में पर्याप्त सुविधा मुहैया करवाई जा सके।आदित्य ने बताया कि मुरादाबाद मंडल में 22 ट्रेन जबकि पूरे नॉर्दन रेलवे के हिसाब से 100 ट्रेनप्रभावित हो रही हैं।ज्ञात हो कि पंजाब में किसान आंदोलन का असर सोमवार को भी ट्रेन यातायात पर नजर आया। ट्रेनयातायात प्रभावित होने के चलते रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रही।
यात्री अपने गंतव्य को जाने के लिए ट्रेनों का घंटों इंतजार करते दिखाई दिए। सबसे ज्यादा परेशानीपंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों को उठानी पड़ी।
http://Punjab में किसान संगठनों का ‘Punjab बंद’ शुरू, रेल, सड़क यातायात ठप्प
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma