प्रदूषण रोकने के लिए नगर निगम और दिल्ली सरकार उठा रही है कदम

राजधानी दिल्ली का वायु प्रदूषण सर्दियों के मौसम में अक्सर बढ़
जाता है जिससे निपटने के लिए दिल्ली नगर निगम तथा दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार नें हर
वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रयास तेज कर दिए हैं।

यह कहना है आप पार्टी विश्वास नगर वार्ड के अध्यक्ष
सुभाष लाला का। सुभाष लाला कहते हैं इस बाबत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पर्यावरण मंत्री
गोपाल राय निरंतर अधिकारियों की बैठक ले निर्देश दे रहे हैं तथा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है इस
साल और भी बेहतर इंतजाम किये जाएँ। सुभाष चन्द्र लाला कहते हैं है इस ओर कड़े कदम उठाते हुए


दिल्ली सरकार नें जहां राजधानी में मेट्रो के फेरे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं वहीं य भी सुनिश्चित करने को
कहा है निजी पर्यावरण बसें ज्यादा से ज्यादा मात्रा में चलाई जाए। इससे पूर्व दिल्ली सरकार राजधानी में
पूरी तरह से पटाखों के चलाने पर प्रतिबन्ध लगा चुकी है। सुभाष कहते है दिल्ली सरकार की इस मुहिम
को जनता का भी सहयोग मिलना चाहिए क्योंकि यह मुहिम बिना जनता के सहयोग के सफल नहीं हो
सकती।

सुभाष कहते है दिल्ली सरकार नें नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्ती बरतने
के निर्देश दिए है तथा दिल्ली की सड़कों पर एंटी स्मोग गन से पानी छिडकाव भी शुरू करा दिया है।

Related posts

Leave a Comment