Mumbai सैफ अली खान अटैक : फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत जुटाकर हुई रवाना

Mumbai अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच में मुंबई पुलिस जुट गईहै। पुलिस ने अभिनेता के घर में काम करने वाले दो महिलाओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछकी। इसमें से एक महिला को छोड़ दिया गया है।वहीं दूसरी तरफ फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत एकत्रित कर रवाना हो चुकी है। पुलिस ने इस
मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है। इस संबंध में डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बतायाकि हम इस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमें रात लगभग दोबजे सूचना मिली थी कि एक चोर ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया

Mumbai

इसके बाद हम फौरनमौके पर पहुंचे। सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है।लेकिन, अभिनेता फिलहाल अस्पताल में ही उपचाराधीन हैं।उधर, सैफ की सर्जरी सफल हो गई। इस पर अभिनेता की टीम ने डॉक्टरों का शुक्रिया किया। इसकेअलावा, उन सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा किया, जो एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कररहे थे।वहीं, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान अपने पिता सैफ अली खान से मिलने लीलावतीअस्पताल पहुंचे। इस दौरान मीडिया ने भी उनसे मामले के संबंध में कई सवाल पूछना चाहा।

लेकिन,उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। इसके बाद करीना कपूर भी सैफ अली खानसे मिलने अस्पताल पहुंचीं।इसके साथ ही करीना की एक टीम ने बयान जारी कर सैफ अली खान के प्रशंसकों से अपील की हैकि वो धैर्य बनाकर रखें और इस घटना के संबंध में किसी भी प्रकार की अटकलों पर ध्यान ना दें।उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि इस घटना के संबंध में किसी भी प्रकार के अटकलों को हवा नादें।

Related posts

Leave a Comment