Baba Siddiqui के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

पूर्व मंत्री Baba Siddiqui के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान केसाथ मरीन लाइंस के बड़ा कब्रिस्तान में रविवार को रात साढ़े आठ बजे दफन किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस तरह आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इस हत्या मामले की हरएंगल से छानबीन की जा रही है।उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल आज बाबा सिद्दीकी के परिवार केलोगों से मुलाकात की।

बाद में इन नेताओं ने कूपर अस्पताल में जाकर Baba Siddiqui केपोस्टमार्टम के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद अजीत पवार ने बताया कि बाबा सिद्दीकी तीनबार विधायक और राज्यमंत्री रह चुके हैं। उनकी हत्या वेदनादायक है, मामले की हर एंगल से जांचकी जा रही है। पुलिस की चार टीमों को अन्य राज्यों में रवाना कर दिया है। उन्हें पूरा विश्वास है किसभी आरोपित जल्द पकड़ लिए जाएंगे।अजीत पवार ने कहा कि Baba Siddiqui पहले कांग्रेस में थे लेकिन बाद में वे उनकी पार्टी में शामिलहो गए थे। उन्हें विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी गई थी। अचानक उनकी हत्यासे वे स्तब्ध हैं। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम और हमारी पार्टीबाबा सिद्दीकी के परिवार के साथ है।

Baba Siddiqui

अजीत पवार ने विपक्ष की आलोचना का जवाब देते हुए कहाकि यह राजनीति का विषय नहीं हो सकता है।उल्लेखनीय है कि राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को देर रात बांद्रा के खेरवाड़ी इलाकेमेंगोली मार कर हत्या कर दी गई थी। Baba Siddiqui किसी कार्यक्रम में जाने के लिए अपने बेटेजीशान सिद्दीकी के साथ निकले थे, लेकिन अचानक जीशान का एक फोन काल आ गया और वेकार्यालय की ओर लौट कर फोन पर बात करने लगे। ठीक उसी समय हमलावरों ने Baba Siddiqui सिद्दीकीपर फायरिंग कर दी थी।

Related posts

Leave a Comment