Mumbai सैफ ने हमले के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक से मुलाकात की

Mumbai बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने यहां अपने घर पर चाकू सेहमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की औरमदद करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। अभिनेता ने चालक को कुछ पैसे भी दिए औरजरूरत पड़ने पर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।ऑटोरिक्शा चालक ने कहा, ‘‘मैं कल अस्पताल में उनसे (सैफ से) मिला। उन्होंने अस्पताल पहुंचाने मेंमदद करने के लिए मुझे धन्यवाद देने के लिए बुलाया था। उन्होंने मेरी सराहना की। मुझे उनसे औरउनके परिवार से आशीर्वाद मिला।’’

Mumbai बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने अस्पताल ले जाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक से मुलाकात की औरमदद करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया

राणा ने कहा, ‘‘उन्होंने (खान) मुझे अपनी मां (शर्मिला टैगोर) से मिलवाया और मैंने उनके पैर छुए।उन्होंने मुझे जो भी सही लगा, रुपये दिये और कहा कि जब भी मुझे मदद की जरूरत होगी, वहउपलब्ध रहेंगे।’’सोलह जनवरी की रात यहां बांद्रा क्षेत्र में स्थित एक अर्पाटमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित 54 वर्षीयअभिनेता के घर में उनपर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था। हमलावर ने उन पर कई बारचाकू से वार किया।इसके बाद खान को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई।

चिकित्सकों ने उनकी रीढ़ में फंसा चाकू का टुकड़ा सफलतापूर्वक बाहर निकाला था। खान कोमंगलवार शाम यहां स्थित लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। खान ने मंगलवार कोअस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले सिंह राणा से मुलाकात की थी।पुलिस ने अभिनेता पर हमले के आरोप में रविवार को ठाणे से एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मदशरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया था।

Related posts

Leave a Comment