MP भिंडमध्यप्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह एक ट्रक केवैन को टक्कर मारने से तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल
हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) असित यादव ने बताया कि यह घटना सुबह करीब पांच बजेजवाहरपुरा गांव के पास हुई। घटना के वक्त कुछ लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।उन्होंने बताया कि वाहन में कुछ लोग बैठे हुए थे जबकि कुछ लोग सड़क पर खड़े थे तभी एक तेज
रफ्तार ट्रक ने इन लोगों को और इनके वाहन को टक्कर मार दी।

MP
हादसे में तीन लोगों की मौके परही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया।भिंड के जिलाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय एक और व्यक्ति कीमौत हो गई और इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई, जिनमें तीनमहिलाएं शामिल हैं। घटना में 20 लोग घायल हुए हैं।उनके अनुसार, संदेह है कि तेज गति से आ रहा ट्रक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में वैन सेजा टकराया।
जिलाधिकारी ने बताया कि घायलों में से 12 को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकिअन्य का भिंड जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
http://सुप्रीम कोर्ट ने विवादित Youtuber Ranveer Allahabadia को दी अंतरिम राहत
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm