सोशल मीडिया पर भी छाया है ‘एक Tree मां के नाम’ का अभियान : मोदी

एक Tree मां के नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने ‘मां के साथ एक Tree लगाने’ की जो शुरुआत की थी वह अब एक अभियान बन गया है और तेजी से गति पकड़ रहा है जिससेमां को भी सम्मान मिल रहा है और धरती मां की भी रक्षा हो रही है।श्री मोदी ने रविवार को रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि उनके लिएखुशी की बात है

कि उनका ‘मां के साथ Treeलगाने’ का आव्हान अभियान बन गया है और बड़ी संख्यामें लोग सोशल मीडिया पर माँ के साथ पेड़ लगाने का फोटो शेयर कर रहे हैं। मां के सम्मान और धरतीके संरक्षण के लिए इसे और तेज करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा “अगर मैं आपसे पूछूँ कि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कौन सा होता है तो आप जरूरकहेंगे–’माँ’। हम सबके जीवन में ‘माँ’ का दर्जा सबसे ऊँचा होता है।

माँ, हर दुख सहकर भी अपने बच्चेका पालन-पोषण करती है। हर माँ, अपने बच्चे पर हर स्नेह लुटाती है। जन्मदात्री माँ का ये प्यार हमसब पर एक कर्ज की तरह होता है, जिसे कोई चुका नहीं सकता। मैं सोच रहा था, हम माँ को कुछ दे तोसकते नहीं, लेकिन, और कुछ कर सकते हैं क्या। इसी सोच से इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एकविशेष अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान का नाम है–‘एक पेड़ माँ के नाम’।”

श्री मोदी ने कहा “मैंने भी एकTreeअपनी माँ के नाम लगाया है। मैंने सभी देशवासियों से, दुनिया केसभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी माँ के साथ मिलकर, या उनके नाम पर, एक Treeजरूरलगाएं। और मुझे ये देखकर बहुत खुशी है कि माँ की स्मृति में या उनके सम्मान में Treeलगाने काअभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। लोग अपनी माँ के साथ या फिर उनकी फोटो के साथ पेड़ लगाने कीतस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।

हर कोई अपनी माँ के लिएTreeलगा रहा है -चाहे वोअमीर हो या गरीब, चाहे कामकाजी महिला हो या गृहिणी। इस अभियान ने सबको माँ के प्रति अपनास्नेह जताने का समान अवसर दिया है। वो अपनी तस्वीरों को हैश टैग प्लान्ट फ़ॉर मीडिया और
एकपेड़मांकेनाम के साथ साझा करके दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं।”

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://T20 विश्वकप की जीत के बाद अनुष्का ने Virat के लिए लिखा भावुक संदेश, भारतीय टीम को बधाईदी

Related posts

Leave a Comment