MANN KI BAAT
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्र में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिएचुने जाने के बाद आगामी 30 जून को एक बार फिर आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यकम MANN KI BAAT’ में देशवासियों के साथ विचार साझा करेंगे।श्री मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर खुद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,“आपको यह बताते हुए प्रसन्न्ता हो रही है कि चुनाव के कारण कुछ महीने के अंतराल के बाद ‘मनकी बात’ की एक बार फिर से वापस हो रही है।

इस महीने का कार्यक्रम 30 जून को होगा। आप सबइस कार्यक्रम के लिए ‘माईगोव ओपन फोरम’ या ‘नमो एप’ पर अपने विचार साझा करें। आप1800117800 पर अपने संदेश रिकार्ड भी कर सकते हैं।”उल्लेखनीय है कि श्री माेदी ने वर्ष 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद देशवासियों के साथसंवाद के लिए आकाशवाणी पर मासिक कार्यक्रम ‘MANN KI BAATशुरू किया था।
उनके दूसरे कार्यकालमें भी यह कार्यक्रम हर महीने प्रसारित किया गया। उनका दूसरा कार्यकाल पूरा होने से पहले गत
मार्च में आम चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने पर यह कार्यक्रम बंद हो गया था।श्री मोदी ने इसी महीने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है
और इसी महीने से अपने मासिकरेडियो कार्यक्रम का प्रसारण शुरू करने की घोषणा कर दी है। यह MANN KI BAAT की 111 वीं कड़ीहोगी।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma