अहमदाबाद विमान हादसे में चमत्कार miracle ! मलबे में सुरक्षित मिला धार्मिक ग्रंथ, हर कोई कर रहा प्रणाम

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। वही अभी तक इस भयानक हादसेe 265 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।घटनास्थल से मलबा हटाने का काम रात भर जारी रहा।इस दौरान एक अलग ही चमत्कार miracle देखने क को मिला।
दरअसल, रेस्क्यू टीम को घटनास्थल से एक भगवद गीता मिली है। ओर इसी बीच हैरानी की बात यह है कि भयानक हादसे में जहां सब कुछ जलकर खाक हो गया, विमान के लोहे तक गल गए, वहीं राख के ढेर में भगवद गीता पूरी तरह से सुरक्षित मिलने का दावा किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भागवद गीता की एक प्रति पूरी तरह से सुरक्षित है। जिसमें एक भी पेज जला नहीं। एक भी कोना नहीं फटा।आसपास सब कुछ नष्ट हो गया लेकिन गीता आग से अछूती रही।
गीता के पन्ने हादसे में नहीं जले

विमान हादसे का जहां लोगों का शवों की पहचान नहीं की जा रही है। परिजनों को उनके शव नहीं दिए का रहे है क्योंकि शव पूरी तरह से झुलस गए है।लेकिन इसी बीच घटनास्थल पर चल रहे राहत और बचाव कार्य के दौरान एक शख्स भगवद् गीता लिए हुए नजर आ रहा है।
जोकि भगवद गीता पूरी तरह से सुरक्षित है। शख्स गीता के पेज भी पलटकर दिखाता है. वीडियो गुजराती भाषा में है. दावा किया जा रहा है कि भगवत गीता मलबे में सुरक्षित मिली।
एक और दिखा चमत्कार Miracle
गौरतलब है कि एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 ने गुरुवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी लेकिन दो मिनट बाद ही विमान एकदम से तेजी से नीचे आया और क्रैश हो गया।
हादसे के बाद काले धुएं का गुबार आसमान में छा गया। विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश समेत कुल 230 यात्री सवार थे।12 क्रू मेंबर्स थे।गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी इसी फ्लाइट में थे।मृतकों में उनका नाम भी शामिल है. सिर्फ एक यात्री विश्वाश कुमार रमेश की जान बची है।

वही 11A सीट पर बैठे विश्वास हादसा होने से लगभग 30 सेकंड पहले तक प्लेन में थे। इमरजेंसी विंडो से कूदकर अपनी जान बचाई।
ये भी पढ़ें…….
इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP
सिवारा में 73 लाख रुपये की लागत से Development विकास कार्यों का शुभारंभ
Follow this page: @UNNEWS_24X7
ईरान के हमलों से इजरायल के रिशोन लीजियन में बर्बादी का मंजर!