Meerut
Meerut उत्तर प्रदेश के मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात 25वर्षीय एक युवक की उसके दो बच्चों से सामने हत्या कर दी गई। आरोपी ने युवक को सिर पर गोलीमार दी और मौके से फरार हो गया। घटना के पीछे पुरानी रंजिश वजह बताई जा रही है।घायल को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत
घोषित कर दिया।
Meerut के जैदी फार्म निवासी अरशद मंगलवार रात अपने दो बच्चों के साथ भड़ानास्थित स्विमिंग पूल में नहाने गया था। इसी दौरान बिलाल नामक व्यक्ति से उसकी बहस हो गई।विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। इसी दौरान बिलाल ने तमंचा निकालकरअरशद के सिर में गोली मार दी। घायल होकर युवक जमीन पर गिर गया।
लोगों ने बताया कि आरोपी बिलाल और अरशद की कुछ दिन से कहासुनी चल रही थी।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को Meerut एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहांचिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।शहर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम का कहना है कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टमके लिए भेज दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को युवक को गोली मारते देखा गया है।
युवक के परिजनों की शिकायत पर बिलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी
गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://UP की आरक्षित seats पर भी BJP को जबरदस्त झटका, आधी से अधिक seats विपक्ष ने जीतीं