मेरठ: 22 जनवरी को मांस की दुकानें बंद रखने के शासनादेश की भाजयुमो ने की मांग


प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित एक-सूत्रीय ज्ञापन भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य
अंकित चौधरी की अगुवाई में जिलाधिकारी को सौंपा गया।
चौधरी ने मीडिया से कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला विराजमान होने जा रहे हैं। उन्होंने
कहा कि केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष में इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया
जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 22 जनवरी को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है तथा
विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छुट्टियों के अलावा शराब की दुकानें बंद करने के भी आदेश दिए गए
हैं।


चौधरी ने कहा, ”ऐसे में हमारा मुख्यमंत्री से यही अनुरोध है कि इस पावन दिवस पर हिंदू भावनाओं को
देखते हुए प्रदेश में सभी मांस की दुकानों को भी बंद करने का शासनादेश जारी किया जाए।”

Related posts

Leave a Comment