Meerut में पांच लोगों की हत्या का मुख्य संदिग्ध पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

Meerut पुलिस ने शनिवार तड़के मुठभेड़ में 50,000 रुपये केइनामी बदमाश जमील हुसैन उर्फ नईम को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा जारी बयान के मुताबिक नौ जनवरी, 2025 कोलिसाड़ी गेट स्थित अपने घर पर अपने सौतेले भाई मोइन, उसकी पत्नी और उसके तीन बच्चों कीनृशंस हत्या में जमील हुसैन उर्फ नईम मुख्य संदिग्ध था।पुलिस के मुताबिक इन पांचों के सिर पर चोट के निशान थे। इन हत्याओं के बाद पुलिस ने जमीलहुसैन उर्फ नईम और उसके साथी सलमान पर इनाम घोषित किया था।

Meerut

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच में पता चला है कि नईम गिरफ्तारी सेबचने के लिए अपना नाम और स्थान बदल रहा था। इस जघन्य अपराध के पीछे पैसे और संपत्तिको लेकर विवाद था। नईम का दिल्ली और ठाणे में आपराधिक गतिविधियों का इतिहास रहा है।’’बयान के अनुसार पुलिस टीम जमील हुसैन उर्फ नईम और सलमान को गिरफ्तार करने की कोशिशकर रही थीं।बयान में कहा गया है, ‘‘शनिवार सुबह पुलिस की एक टीम ने नईम को पकड़ने गयी थी और मुठभेड़शुरू हो गई।

नईम को गोली लगी और उसे पास के अस्पताल में घायलवस्था में ले जाया गया जहांडाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ पुलिस अब भी एक अन्य आरोपी सलमान की तलाश कर रहीहै।

http://Delhi सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री आतिशी

youTube:-@udhyognirman

Related posts

Leave a Comment