Mathura जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों नेमामूली विवाद पर अनुसूचित जाति (दलित) की दो दुल्हन व बारातियों के साथ कथित तौर पर
मारपीट की जिससे बारात लेकर पहुंचे दूल्हे बिना विवाह किए ही लौट गए। पुलिस ने रविवार को यहजानकारी देते हुए कहा कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों की धर-पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

Mathura
पुलिस के अनुसार, रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव करनावल निवासी एक व्यक्ति की दो बेटियों कीशादी शुक्रवार रात को होनी थी। उनकी बारात जिले के ही गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव सामई खेड़ा(पूंछरी) से आई थी।पुलिस ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों दुल्हन अपनी बुआ व फूफा के साथ ब्यूटी पार्लरसे कार में बैठकर लौट रही थीं,
तभी रास्ते में ‘गौशाला’ गांव के समीप करनावल के ही निवासीलोकेश, रोहताश और सतीश की बाइक से कार ‘टच’ हो गई।
http://UP संभल में सुरक्षा के लिए 127 स्थानों पर लगाये जाएंगे 300 सीसीटीवी कैमरे
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm