कई दिन से सूने पड़े बाजारों में धनतेरस वाले दिन से भारी भीड़
उमड़ी। दीपावली से पहले धनतेरस की खरीदारी के खास महत्व के चलते शुक्रवार को महिलाओं ने बाजार
पहुंचकर खरीददारी की।
धनतेरस के दिन खरीददारी के लिए सुबह से ही महिलाओं व लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी।
बाजारों की रौनक देखते ही बनती थी। दिन निकलते ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों ने खरीददारी
शुरू की दी। नदरई गेट, सोरों गेट, बिलराम गेट, सहावर गेट के सभी छोटे बड़े बाजारों में लोगों की खासी
भीड़ देखी गयी। इसका लाभ उठाकर दुकानदारों ने जमकर चांदी काटी। शुक्रवार को सबसे ज्यादा भीड
बरतनों की दुकानो पर देखने को मिली, ऐसी मान्यता है कि धनतेरस को घर में नया सामान लाना शुभ
होता है।
तभी तो अमीर, गरीब सभी अपनी क्षमता के अनुसार खरीददारी करते देखे गए। वहीं लक्ष्मी
गणेश की मूर्तियों की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली, कुछ महिलाओं ने अपनी सुविधानुसार चांदी
के बने लक्ष्मी गणेश व चांदी के सिक्के भी खरीदे। इस अवसर पर ग्राहकों को लुभाने के लिए कई स्थानों
पर विशेष छूट दी गयी।
पुलिस व्यवस्था रही चाक चैबंद
धनतेरस पर्व पर बाजार में उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को व्यवस्थित करने एवं सुरक्षा व्यवस्था को
लेकर पुलिस महकमा तैयार रहा। सीआ अजीत चैहान व कोतवाली प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ बाजार
मे पैदल घूम कर सुरक्षा ब्यवस्था को सभांला। इस दौरान शहर के चप्पे चप्पे पर फोर्स की तैनाती की
गई।