Paramount Builder के विरुद्ध 25 को महापंचायत का आह्वान

Paramount Builder

Greater noida:-, Paramount Builder गोल्फ फोरेस्ट सोसाइटी पर भारतीय किसान यूनियन(बलराज) के नेतृत्व में Builder के विरुद्ध निवासियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। रविवार कोसंगठन के कैंप कार्यालय पर एक बैठक बुलाई गई। इसमें 25 सितंबर को धरनास्थल पर होने वालीमहापंचायत की रणनीति तैयार की गई। साथ ही सभी ने Builder द्वारा किए गए अवैध निर्माण औरअधिकारियों के घोटाले के विरुद्ध ईडी और सीबीआई से जांच कराने की मांग का निर्णय लिया।


राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि एक माह बीतने के बाद भी कोई समाधान नहीनिकला है। पैरामाउंट Builder और यूपीएसआईडीसी के आरएम अनिल कुमार की मिलीभगत से अवैधनिर्माण कर अरबों रुपए का घोटाला हुआ है और जिला प्रशासन आंख बंद करके बैठा है। चोरी छिपेबैठक कर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि धरना समाप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि सोसाइटीनिवासी अब भ्रष्टाचार में लिप्त आरएम और पैरामाउंट Builder की सम्पत्ति, अवैध निर्माणों और
दस्तावेजों में हेराफेरी की ईडी और सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे है।

नाराज किसानों औरसोसाइटी निवासियों ने 25 सितंबर को धरनास्थल पर विशाल महापंचायत बुलाई है। इस मौके पर
संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, जिलासंगठन मंत्री राजू सिंह और दादरी तहसील अध्यक्ष सोविदंर भाटी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Paramount Builder के विरुद्ध 25 को महापंचायत का आह्वान

Related posts

Leave a Comment