Lucknow उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाईजारी है। आज सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, दो और PCS अधिकारियों को निलंबित करदिया गया है। इनमें फर्रुखाबाद की ADM न्यायिक स्वाति शुक्ला और एटा के SDM प्रतीत त्रिपाठीशामिल हैं।प्रतीत त्रिपाठी पर हरदोई में तैनाती के दौरान 71 अपात्रों को कृषि भूमि का पट्टा देने का आरोप है।
Lucknow
इस मामले में दोषी पाए जाने पर एक राजस्व निरीक्षक और एक लेखपाल को भी निलंबित कियागया है। अब इस मामले की जांच Lucknow के मंडलायुक्त को सौंप दी गई है। इसके अलावा,सचिवालय से यह भी जानकारी मिली है कि प्रदेश में आधा दर्जन और पीसीएस अधिकारियों परनिलंबन की तलवार लटकी हुई है।
पिछले दो महीनों में उत्तर प्रदेश में 10 से अधिक एसडीएम, 3तहसीलदार और 2 नायब तहसीलदार निलंबित किए जा चुके हैं।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma