Lucknow बीकेटी क्षेत्र में मिट्टी खनन का सिलसिला काफी जोर पकड़ रहा है।मिट्टी के कारोबारी से जुड़े खनन कारोबारी मनमनाने ढंग से मिट्टी की खोदाई कर रहे हैं। शुक्रवारतड़के जमीन की खोदाई कर दस डंफर मिट्टी देने से इंकार करने पर खनन कारोबारी ने फायरिंग करदशहत फैला दी। इस घटना में किसान कुलदीप सिंह की बाईं हथेली पर गोली लग गई। उसे शाढ़ामऊके सौ शैय्या, राम सागर संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिकी उपचार देने बाद उसेबलरामपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
हालांकि, तहरीर के आधार पर पुलिस ने खननकारोबारी व उसके सहयोगियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी (एसीपी) ऋषभ रुनवाल के मुताबिक, शुक्रवार को शिवपुरी गांव मेंमिट्टी खनन को लेकर कुछ लोगों का विवाद हो गया। जिसके बाद खनन कारोबारी महेंद्र सिंह ने
अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अचानक फायरिंग कर दशहत फैला दी। इस घटना में किसानकुलदीप सिंह की बाईं हथेली पर गोली लग गई और वह लहूलुहान अवस्था में वहीं गिर पड़ा। वारदातको अंजाम देने के बाद हमलावर घटनास्थल से भाग निकले।
Lucknow
इसके बाद कुलदीप सिंह ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर मामले की सूचना दी। जानकारीमिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसान को फौरन शाढ़ामऊ के सौ शैय्या राम सागरसंयुक्त चिकित्सालय में पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे बलरामपुरअस्पताल में रेफरकर दिया। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने खनन कारोबारी व उसके सहयोगियोंके खिलाफ सुंसगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच में मिले तथ्यों व साक्ष्यों के आधार
पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रथम दृष्टया में मामला पेशबंदी का भी बताया जा रहा है। फिलहाल, कईपहलुओं में तफ्तीश जारी है।
Noida अपने दो मासूम बच्चों की हत्या करने वाली कलयुगी महिला गिरफ्तार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma