नोएडा, ऑनलाइन शराब खरीदने के चक्कर में एक व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपये गंवा
दिए। जालसाजों ने रकम ट्रांसफर करने के बाद शराब भेजने से मना कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर
सेक्टर-20 पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ आइटी ऐक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर
मामले की जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-25 निवासी मोहम्मद कमरे आलम खां ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च को एक ऑनलाइन
वेबसाइट से शराब ऑर्डर करने के लिए उस पर दिए गए नंबर पर उन्होंने कॉल की। फोन उठाने वाले
द्वारा बताए गए
खाते में एक लाख 55 हजार की रकम ट्रांसफर कर दी। पैसा भेजने के बाद कॉलर से
जब पीड़ित ने शराब की डिलिवरी करने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। जालसाज ने कहा कि अब
कोई शराब की डिलिवरी नहीं होगी और न ही पैसा वापस होगा। पुलिस से शिकायत पर जालसाज ने
गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर
रही है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उन खातों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।