ग्रेटर नोएडा, चार साल पहले बच्चे से दुराचार करने पर अदालत ने शनिवार को
अमित उर्फ धर्मेंद्र उर्फ दुल्ला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 50 हजार का
जुर्माना भी लगाया है।
जुर्माना नहीं देने पर 10 दिन की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। अधिवक्ता
चवनपाल भाटी ने बताया कि साल 2020 में थाना एक्सप्रेसवे अंतर्गत एक गांव में घटना हुई थी। पीड़ित
पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी
कि उनका सात वर्षीय बेटा घर के बाहर खेल रहा था, तभी आरोपी साइकिल
पर आया और उसे बहला फुसला कर खेत पर ले गया। मामले की सुनवाई अपर सत्र विशेष न्यायाधीश
पाक्सो एक्ट (द्वितीय) के यहां पर हुई। सुनवाई के दौरान सात लोगों की गवाही हुई।