कचहरी के अधिवक्ता गुरुवार को भी हड़ताल पर रहे। हापुड़ के
वकीलों के समर्थन में काफी संख्या में अधिवक्ता समर्थन देने और पंचायत में भाग लेने गए। हापुड़ में
29 अगस्त को पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया था। लाठी चार्ज में कई वकील घायल हो गए
थे। इस घटना के बाद से पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 30 अगस्त से कचहरी के
अधिवक्ता हड़ताल पर चल रहे हैं। गुरुवार को भी बार एसोसिएशन द्वारा प्रस्ताव पास कर न्यायिक कार्य
से विरत रहने का निर्णय लिया। वही हापुड़ कचहरी में जाकर वकीलों के चल रहे आंदोलन को समर्थन
देने का निर्णय लिया गया। इसके बाद करीब 11 बजे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली
एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं के नेतृत्व में काफी संख्या में वकील हापुड़ के लिए रवाना हो गए। बार
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि पंचायत में भाग लेने के लिए गाजियाबाद के अलावा आसपास के
जिलों के सैकड़ो अधिवक्ता हापुड़ पहुंचे हैं। पंचायत में वकीलों की मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन को
और तेज करने की रणनीति पर चर्चा होगी।
उधर बार एसोसिएशन द्वारा वकीलों के चेंबर खोलने तथा
कचहरी के दुकानदारों पर लगे पाबंदी को हटा लेने के बाद गुरुवार को दिनभर कचहरी में चहल-पहल बनी
रही। सवेरे 10 बजे से ही वकील अपने चेंबर पर आकर पुराने लंबित कार्यों को निपटाते रहे। हालांकि इस
दौरान किसी भी फरियादी के कार्य नहीं किए गए।