KYC
गाजियाबाद, राशन कार्ड धारकों की KYC का कार्य फिर से शुरू कर दियागया है। इससे पहले जिला खाद्य पूर्ति विभाग ने लोगों के हो रही समस्या के कारण कोटेदारों को KYC अपडेट करने का काम रोकने के निर्देश दिए थे। दरअसल, जून के पहले हफ्ते में जिले मेंराशन कार्ड धारकों की केवाईसी का काम शुरू किया गया था।
इसके लिए सभी राशन विक्रेताओं कोनिर्देश दिए गए थे। लेकिन, राशन वितरण के साथ केवाइसी करने के कारण पॉश मशीनों का सर्वरठप्प हो गया था। इससे उपभोक्ताओं को राशन ही नहीं मिल पा रहा था। उपभोक्ताओं और राशनविक्रेताओं ने जिला खाद्य पूर्ति विभाग से इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद KYC कामरोकने के निर्देश दिए गए थे। जिला खाद्य पूति विभाग ने अब सभी राशन विक्रेताओं को निर्देशदिया है
कि सभी उपभोक्ताओं की KYC करने का कार्य दोबारा शुरू कर दिया जाए। जिला खाद्यपूर्ति अधिकारी डा. सीमा बालियान ने बताया सभी काॉर्ड धीरकों को राशन बांटा जा चुका है। राशनविक्रेता अब सिर्फ केवाईसी का कार्य ही करेंगे।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://दिल्ली-एनसीआर में झमाझम Rain से मौसम हुआ सुहाना, तपती गर्मी से मिली बड़ी राहत