Kargil Vijay Diwasकी रजत जयंती के उपलक्ष्य में आज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वाराCollectorate Auditoriumमें कारगिल युद्ध के नायकों और वीर नारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मान समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ कलेक्ट्रेट में कारगिल नायकों और वीर नारियों के स्वागत के साथ हुआ। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कपिल कत्याल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
Kargil Vijay Diwas
जिलाधिकारी ने सम्मान समारोह में कारगिल युद्ध के नायकों और वीर नारियों को शाॅल एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रत्येक अतिथि से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करते हुए Kargil Vijay Diwas की शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि देश की सुरक्षा में आपके द्वारा दिए गए अहम योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए जिला प्रशासन भी आपके सहयोग के लिए सदैव कटिबद्ध है, यदि आपको कोई भी समस्या आती है, तो जिला प्रशासन के द्वारा आपका पूर्ण सहयोग किया जाएगा। सम्मान समारोह में उपस्थित होने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पूर्व सैनिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह का संचालन सेवानिवृत्त कर्नल शैलेन्द्र सिंह ने किया तथा कारगिल युद्ध के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। बताया गया कि किस प्रकार भारतीय सेना के जांबाजों ने बहादुरी के साथ युद्ध लड़ा तथा पाकिस्तानी सेना को कारगिल क्षेत्र से खदेड़ दिया। भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा हॉल यह देश के लिए भारतीय सेना की एक अद्वितीय गौरवपूर्ण जीत थी।
शुभ्रा सिंह ने युद्ध नायकों और वीर नारियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
पुरस्कार समारोह के बाद सभी प्रतिभागियों के लिए सूक्ष्म जलपान का भी आयोजन किया गया और उन्हें गर्मजोशी से विदा किया गया।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
ttp://Kargil Vijay Diwas भारत माता की जय के नारो से गूंज उठा Collectorate Auditorium