Kanpur गर्लफ्रेंड के साथ हवाबाजी करता गैंगस्टर अजय ठाकुर गिरफ्तार

Kanpur स्टंटबाजी और भौकाल दिखाने के लिए दर्जन भर लग्जरी गाड़ियोंका काफिला लेकर निकले गैंगस्टर अजय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अजय, अपनीगर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने के लिए काले शीशे वाली स्कॉर्पियो और अन्य गाड़ियों के साथ सड़कोंपर स्टंट करता नजर आया।दरसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दर्जन भर गाड़ियां, जिन परनंबर प्लेट गायब थीं और हूटर बज रहे थे, सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दीं। इसकाफिले का नेतृत्व अजय ठाकुर कर रहा था, जिसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी गाड़ी में मौजूद थी।

काफिला Kanpur के डीसीपी साउथ ऑफिस के पास से भी गुजरा, जहां भी ये हवाबाजी जारी रही।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अजय ठाकुर के ठिकाने पर दबिश दी।गिरफ्तारी के दौरान अजय ने खुद को छज्जे से लटकाकर आत्महत्या की धमकी दी और पुलिस परईंट से हमला करने की कोशिश की। अंततः पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।अजय ठाकुर पर पहले से ही दो दर्जन से अधिक गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। वह जिला बदरथा, लेकिन फिर भी कानपुर में घूमता पाया गया।

अजय पर नई एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमेंपुलिस पर हमला, आत्महत्या की कोशिश और सरकारी काम में बाधा डालने जैसी धाराएं शामिल हैं।
वीडियो में अजय निराला पार्क में अपनी गाड़ियों का काफिला घुमाता और स्कॉर्पियो से स्टंट करतानजर आ रहा था। अजय की गर्लफ्रेंड भी उसके साथ वीडियो में दिखी। यह वीडियो वायरल होने केबाद पुलिस ने उस पर शिकंजा कसा। पुलिस ने ईएमएस को बताया कि अजय ठाकुर कानपुर कानामी गैंगस्टर है। इसके अलावा, वह पहले एक डॉक्टर दंपति की नाबालिग बेटी के शोषण के मामलेमें भी गिरफ्तार हो चुका है।

Related posts

Leave a Comment