kannauj जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के हनुमंत खेड़ा गांव मेंलुटेरी दुल्हन का कारनामा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोप है कि हनुमंत खेड़ा गांव
निवासी गोविंद उर्फ नीलू ने सोमवार को हरदोई निवासी पूजा के साथ सात फेरे लेकर जिंदगी भरसाथ रहने की कसमें खाई थी लेकिन यह सपना सुबह होते ही टूट गया।रात को ही नव विवाहित दुल्हन पूरे परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर जेवरात लेकर फरार हो गई।लड़की के साथ में आई उसकी मौसी गुड़िया भी इस कारनामे में शामिल रही।
लड़के के पिता जयचंदने बताया मौसी विधवा थी तो उन्होंने कहा था मेरी भी शादी गांव में किसी के साथ करवा देना तोमेरा भी घर बस जाएगा, इसीलिए लड़की की मौसी भी साथ आई थी। रात करीब 11:00 बजे लड़कीने पूरे परिवार के लिए खाना बनाया और खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। खाना खाने के बादगोविंद, अंजू ,मंजू ,शिवानी, निशी ,जयचंद, राम नंदिनी आज बेहोश हो गए जब सुबह ग्रामीणों कोजानकारी हुई तो उन्होंने लड़की और उसकी मौसी की खोज शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने लड़की की मौसी को गांव से 2 किलोमीटर दूर सड़क के किनारे खेत में नशे की हालत मेंपड़ा पकड़ लिया।

kannauj नव विवाहित दुल्हन पूरे परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर जेवरात लेकर फरार
वही लड़की फरार हो गई थी। घटनास्थल पर जैसे ही पुलिस पहुंची, पुलिस केपहुंचते ही लड़की भी कहीं से आ गई और पुलिस के साथ कोतवाली चली गई। फिलहाल यह शादीक्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं पीड़ितों ने बताया उनके करीब दो लाख की नगदी लड़की पारकर गई है। वही बेहोशी की हालत में लड़के के पारिवारिक जनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रगुगरापुर में भर्ती कराया गया, जहां तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफरकर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
http://सुप्रीम कोर्ट ने विवादित Youtuber Ranveer Allahabadia को दी अंतरिम राहत
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm