1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुयी Kalki 2898 एडी

फिल्म Kalki 2898 एडी 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है।नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, Kalki 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिकापादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी। ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले ।

Kalki 2898 एडी ने पहले दिन वर्ल्डवाईड ग्रास 191.5 करोड़की कमाई की थी।फिल्म Kalki-2898 एडी’ को प्रदर्शित हुये 15 दिन हो चुके है।’कल्कि 2898 एडी’का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है।क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से कल्कि 2989 एडी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म भारतही नहीं विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई के साथ हर दिन नएरिकॉर्ड बना रही है।

15 दिनों में फिल्म Kalki 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड ग्रास 1000 करोड़ रूपये सेअधिक की कमाई कर ली है।वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली ‘कल्कि 2898 एडी’7वीं भारतीय फिल्म बन गई है। इससे पहले ‘दंगल’, ‘बाहुबली 2’, ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ चैप्टर 2′,जवान’ और ‘पठान’ भी व्लर्डवाईड 1000 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://गाजियाबाद में Krishna Vista Society की लिफ्ट में 30 मिनट तक फंसी रही दो महिलाएं

Related posts

Leave a Comment