लड़कियों की फर्जी id बनकर पैसे ठगने वाले गिरफ्तार,सोशल मीडिया पर खुदको बताते थे लड़की/Girl

Girl

लड़कियों की फर्जी id बनकर पैसे ठगने वाले गिरफ्तार,सोशल मीडिया पर खुदको बताते थे लड़की

 

यदि आप भी सोशल मीडिया पर किसी अनजान लड़की/Girl से बात करते हैं, तो हो जाएं सावधान! जी हां, ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर फर्जी महिला अकाउंट बनाकर ठगी करता था।

Girl
Id में लड़की बनने वाले आरोपी

आरोपी मीठी-मीठी बातें कर लोगों को प्रेम जाल में फंसाते थे। वीडियो कॉल की मांग पर वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर खुद को लड़की दिखाते और पीड़ित का विश्वास जीत लेते थे।

 

इसके बाद, शादी का झांसा देकर मेडिकल इमरजेंसी, शादी की खरीदारी या अन्य बहानों से ऑनलाइन पैसे ऐंठते थे।इस गैंग की करतूत तब सामने आई, जब दो आरोपियों ने संजू, सीमा और चांदनी जैसे काल्पनिक नामों से फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक व्यक्ति को शिकार बनाया।

पहले उन्होंने पीड़ित से दोस्ती की और धीरे-धीरे चिकनी-चुपड़ी बातों से उसे विश्वास में लिया।

Girl
ऐसे करते थे थे ठगी

पीड़ित को लगा कि वह किसी लड़की Girl से बात कर रहा है, जो उसकी अच्छी दोस्त बन गई है। जब उसने वीडियो कॉल पर बात करने की इच्छा जताई, तो आरोपियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI की मदद से खुद को लड़की Girl दिखाकर उसका भरोसा और मजबूत किया। बातचीत इतनी बढ़ी कि पीड़ित शादी के लिए तैयार हो गया।

आरोपियों ने इसका फायदा उठाकर मेडिकल इमरजेंसी, शादी की खरीदारी और अन्य समस्याओं का बहाना बनाकर यूपीआई के जरिए पीड़ित से 4.50 लाख रुपये से अधिक की ठगी की। जब पीड़ित ने शादी के लिए दबाव डाला, तो आरोपियों ने खुद को लड़कियों का भाई बताकर उससे मुलाकात की।

उन्होंने पीड़ित को धमकाया, मारपीट की और बहन से अश्लील बातें करने का आरोप लगाकर 20 हजार रुपये जबरन छीन लिए। पीड़ित को शक होने पर उसने 5 जुलाई 2025 को सूरजपुर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज की।

पुलिस ने मैन्युअल और तकनीकी जांच के जरिए दोनों शातिर आरोपियों, अमित उर्फ आरव और मोहम्मद रिजवान, दोनों दिल्ली निवासी, को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

Girl
आरोपी

पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4), 308(5), 308(7), 352, 351(3) और आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि इस गैंग ने और कितने लोगों को लड़की Girl बनकर ठगी का शिकार बनाया। सावधान रहें और सोशल मीडिया पर अनजान लोगों और Girl से बातचीत में सतर्कता बरतें।

Related posts

Leave a Comment