Noida में सोमवार सुबह निजी स्कूल की एक बस डिवाइडर सेटकराकर accident का शिकार हो गई, लेकिन गनीमत रही कि इस accidentके वक्त बस खाली थी। वहींड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई।यह accident एलिवेटेड रोड पर हुआ। बस सेक्टर 62 से 18 जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलने केबाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
accident के बाद सड़क पर लंबा जाम लगा।इससे आम राहगीर को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भारी बारिश के बीच हुए accident की वजह सेसड़क पर वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक्सीडेंट के बाद वहां अफरातफरी का माहौल मच गया। काफी देर तक एलिवेटेड रोड पर एक साइड से जाम रहा।हालांकि, accident की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

Big accident averted
घटनास्थल परपहुंचते ही पुलिस ने यातायात जाम को खुलवाया, ताकि लोगों को अपने कार्यालय और गंतव्य स्थलपर जाने में कोई दिक्कत ना हो। इसके बाद बस को इस्कॉन मंदिर के पास लूप से नीचे उतारा गया।बताया जा रहा है कि स्टेयरिंग पर नियंत्रण खो जाने की वजह से हादसा हो गया।वहीं, गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बयान जारी कर कहा, “सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के अंतर्गत निजी स्कूलकी बस नंबर यूपी 16केटी 9892 गिझौड गैस स्टेशन से गैस भरवा कर एलिवेटेड रोड होते हुए स्कूल
जा रही थी। ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया।
इसकी वजह से बस डिवाइडर से जा टकराई औरयह हादसा हो गया, लेकिन बस में सवार ड्राइवर और कंडक्टर को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस नेमौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर शांति व्यवस्था बहाल करने का प्रयास किया।”फिलहाल बस को साइड में हटाकर उसकी टेक्निकल जांच की जा रही है। एलिवेटेड रोड पर जब यह accident हुआ तब बस की स्पीड काफी तेज नहीं थी। नहीं तो बस सीधे पुल से नीचे गिर जाती।

शुरुआती टेक्निकल जांच में पता चला है कि बस का स्टेरिंग अचानक फेल हो गया। ड्राइवर ने उसेरोकने की कोशिश की लेकिन बस अपने आप चलते-चलते बाईं तरफ जाने लगी। इस मामले की जांचलोकल पुलिस करेगी।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Ihttp://Indore ने बनाया रिकॉर्ड, यादव ने ग्रहण किया Guinness Book of World Records प्रमाण पत्र