Noida औद्योगिक शहर Noida में बदमाश गाहे-बगाहे पुलिस को चुनौती देनेमें लगे हुए है। एक नया मामला थाना सेक्टर-58 क्षेत्र का सामने आया है। असलहा से लैस बदमाशोंने uber bike कंपनी के एक राइडर से उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन आदि लूट लिया। जिससमय बदमाश घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे, उसी समय चौकी प्रभारी बोलेरो जीप पर सवार
होकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बदमाशों का पीछा भी किया।
बदमाश चौकी प्रभारी की गाड़ी पर पीड़ितका हेलमेट और मोबाइल फोन मार कर मोटरसाइकिल समेत भाग गए। इस घटना में मोबाइल फोनटूट गया है। इस मामले में पुलिस ने लूट की बजाय चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 स्थित जयपुरिया तिराहे के पास से दोबदमाशों ने uber bike कंपनी के एक राइडर से हथियार के बल पर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइलफोन और हेल्मेट लूट लिया।
जब पीड़ित ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके ऊपर चाकू से वारकिया। पीड़ित ने भागकर अपनी जान बचाई। जिस समय बदमाश घटना को अंजाम देकर भाग रहेथे, उसी समय चौकी प्रभारी बोलेरो जीप पर सवार होकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बदमाशों का पीछाभी किया। बदमाश चौकी प्रभारी की गाड़ी पर पीड़ित का हेलमेट और मोबाइल फोन मार कर भाग
गए। इस मामले में पुलिस ने लूट की बजाय चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
uber bike
अवनीश कुमार पुत्र रामाश्रय मूल निवासी जनपद फर्रुखाबाद ने बताया कि वह उबर कंपनी में राइडरका काम करता है। पीड़ित के अनुसार वह जयपुरिया तिराहा सेक्टर-62 के पास अपनी बाइक लेकरसवारी के इंतजार में खड़ा था, तभी वहां पर दो बदमाश आए। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उसकेऊपर तमंचा तान दिया तथा उसके साथ लूटपाट करनी शुरू कर दी। पीड़ित ने विरोध किया तो दूसरेबदमाश ने उसके ऊपर चाकू से वार किया।
पीड़ित ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। पीड़ित केअनुसार बदमाश उसकी मोटरसाइकिल,uber bike में लगा हुआ मोबाइल फोन और हेलमेट लूटकर भागगए।इस संबंध में थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायतपर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने पुलिससे शिकायत की है कि उसकी बाइक चोरी हुई है।
वहीं पीड़ित का कहना है कि जब उसके साथ जबलूट हुई तभी चौकी प्रभारी बोलेरो जीप पर सवार होकर मौके पर पहुंचे थे।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Noida Budget ने घर खरीदारों की बढ़ाई परेशानी, रियल एस्टेट करोबारियों ने की बजट की सराहना