डेटिंग ऐप से युवाओं को फंसाते थे ठग, Honey trap गैंग का पर्दाफाश

नोएडा, थाना फेस-दो पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो सोशलमीडिया के माध्यम से लोगों को Honey trap में फंसाकर उनसे लूटपाट और अवैध वसूली करता है। पुलिसने दो युवतियां सहित पांच लोगों की गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल फोन और 70 हजार रुपएनकद बरामद किया है। इन लोगों ने दर्जनों लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करने कीबात स्वीकार की है। एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी नेबताया कि थाना फेस-दो पुलिस को सूचना मिली कि ककराला क्षेत्र में एक ऐसा गैंग सक्रिय है

जोसोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को Honey trap में फंसता है, तथा उनके साथ मारपीट कर उनसेमोटी रकम वसूल लेता है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आजलालू यादव पुत्र कैशो यादव,अंकित पुत्र वंशगोपाल वाजपेई, ललित पुत्र राजेन्द्र को कृष्णा होटल फेस-2क्षेत्र से तथा दो युवतियों अंजली बैंसला पुत्री महाजन तथा सोनिया पुत्र हरीचन्द को बायोडायवर्सिटीपार्क से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइलफोन तथा एक व्यक्ति से वसूली गई रकम में से 70 हजार रुपए नकद बरामद किया है।

पुलिसउपायुक्त ने बताया कि एक पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि सोशल मीडिया के माध्यमसे दोस्ती के बाद उसकी बीती 23 नवंबर को मुलाकात के दौरान दो लड़कियां वादी से अभ्रद व्यवहारकरने लगी और बोली 5 लाख रूपये मंगा लो वरना हम यहां पर शोर मचांयेगे। इसी दौरान 2 लड़केवादी की गाड़ी में आकर बैठ गये और वे भी ब्लेकमेल करने लगे और वादी को डरा धमकाकर व झूठेमुकदमे में फसाने की धमकी देकर वादी से दो लाख 40 रूपये ऐठ लिये और पुनः कुछ दिन बादफिर फोन पर डरा धमकाकर पैसे देने के लिये दबाव बनाने लगे वादी ने इस ब्लैकमेलिंग से तंगआकर पुलिस की मदद लेने का निर्णय लिया।

अभियुक्त लालू व अभियुक्ता अंजलि दोनों एक साथलिवइन में रहते है और गिरोह के मास्टरमांइड भी है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान कीगिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हनी ट्रैप में फंसातेहैं। जब व्यक्ति उनके जाल में फंस जाता है तो उसकी वीडियो बनाकर उसके साथ मारपीट करविभिन्न प्रकार से उसका उत्पीड़न करके रकम वसूल लेते हैं।

http://PM Modi ने राज कपूर की 100वीं जयंती पर उन्हें अर्पित की श्रद्धांजलि

Related posts

Leave a Comment