भोपाल, रंगोत्सव के पर्व Holi के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भीभोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा होली मिलन समारोह नेहरु नगर पुलिस लाईन में धूमधाम से मनायागया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र और विशेष अतिथिअतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडिया कर्मियो कोगुलाल लगाकर Holi खेली। उन्होनें सभी पुलिस परिवारो और शहरवासियों को भी हॉली की बधाई देतेहुए गन और सिलेंडर से गुलाल उड़ाकर एवं फूल बरसाकर खुशी जताई।

Holi
Holi मिलन समारोह मेंमौजूद पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रद्धा तिवारी, पुलिस उपायुक्त रियाज इकबाल, पुलिस उपायुक्तअखिल पटेल, पुलिस उपायुक्त सोनाक्षी सक्सेना, पुलिस उपायुक्त प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिसउपायुक्त नीतू ठाकुर, सहायक पुलिस आयुक्त निधी सक्सेना, रक्षित निरीक्षक जयसिंह तोमर व अन्य
अधिकारियों ने भी गुलाल लगाकर सभी स्टॉफ को बधाई। समारोह में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियोंद्वारा डीजे की धुन एव्ं होली व फिल्मी गानों पर जमकर डांस करते हुए मौज-मस्ती की गई। साथही वाटर केनन से पानी की बौछार की गई
इस दौरान भी सभी ने भीगते हुए डांस कर Holiमिलनसमारोह का भरपूर आनंद लिया। समारोह में लगभग 500 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं मीडियासाथी मौजूद रहे।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm