एनटीपीसी दादरी में विश्व पर्यावरण दिवस पर पदयात्रा और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
दादरी, 5 जून 2025: विश्व पर्यावरण Environment दिवस के अवसर पर एनटीपीसी दादरी ने पर्यावरण Environment संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और सतत जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए टाउनशिप परिसर के उमंग क्लब से एक पदयात्रा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व के. चंद्रमौलि, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी) ने किया।

पदयात्रा में किस किस ने लिया हिस्सा
पदयात्रा में अभय कुमार मिश्र, महाप्रबंधक (ओ एंड एम), अजोयेन्दु दास, महाप्रबंधक (प्रचालन), एन. श्रीनिवास, महाप्रबंधक (यूएफएससी – वित्त कोषागार), श्रीमती दुर्गा कुमारी, अध्यक्षा (जागृति समाज), विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, जागृति समाज की सदस्याओं, परिवारों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

Environment प्रति जागरूकता
पदयात्रा के बाद राजभाषा उद्यान – स्मृति वन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें GEM 2025 की प्रतिभागी बालिकाओं सहित सभी उपस्थितजनों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। यह आयोजन ईएमजी विभाग द्वारा मानव संसाधन और टाउनशिप प्रशासन विभागों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस पहल ने पर्यावरण Environment संरक्षण के प्रति एनटीपीसी दादरी की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
https://udhyognirman.com/construction-of-bridge-on-ganga-canal-rural/