शिमला/मंडी, Himachal प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश होने के बाद 85सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं।मौसम विभाग के शिमला कार्यालय ने बृहस्पतिवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया और शुक्रवार तकअलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने, कुछ स्थानों पर बिजली गरजने और मंडी,सिरमौर व शिमला जिलों के कुछ इलाकों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी दी।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, बारिश के कारण मंडी में 59, शिमला में 21 औरकांगड़ा में एक सड़क समेत 85 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं। राज्य में 17 ट्रांसफार्मर भीप्रभावित हुए हैं।अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़-मनाली चार लेन वाली सड़क का एक हिस्सा मंडी से पंडोह के बीचधंस गया, जिसके कारण केवल एक तरफ यातायात की अनुमति दी गई है।
Himachal
स्थानीय लोगों का कहना है कि लाखों रुपए खर्च करके ‘रिटेनिंग वाल’ (चट्टानों अथवा बड़े पत्थरों कोगिरने से रोकने के लिए) बनाई गई थी, लेकिन अब यह धंसने लगी है और करीब दो फुट नीचे चलीगई है। लोग इसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं।परियोजना प्रबंधक राज शेखर ने बताया कि तारकोल बिछाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।मौसम विभाग ने कहा कि मानसूनी गतिविधियां तेज होने की संभावना है
तथा अगले दो-तीन दिन मेंऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों परभारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://कभी महामारी तो कभी भगदड़ में आम जिंदगियां जा रहीं’, AAP सांसद संजय सिंह का यूपी सरकारपर हमला